नीना गुप्ता अपनी वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज 2 का प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं. इस दौरान उनका मॉर्डन लुक देखने को मिला.
कहर ढातीं नीना
मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां नीना की कुछ तस्वीरें शेयर की और साथ में एक कैप्शन भी लिखा, "मॉमी हाउस ऑफ मसाबा में नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज 2 के लिए."
नीना अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के क्लोदिंग ब्रेंड की वन पीस ड्रेस में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने सेम प्रिंट का ब्लेजर पहना था.
नीना ने पैरेट ग्रीन कलर की फ्लोरल प्रिन्टेड ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.
नीना का ये यंग अवतार उनकी उम्र को भी मात दे रहा है. कोई नहीं कह सकता कि वो 64 साल की हैं. फैंस को भी नीना का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर कह रहे हैं कि, क्या आपकी उम्र घटती जा रही है, हम तो आपकी उम्र तक इतने यंग नही दिख सकते.
नीना ने न्यूड लिपस्टिक, हूप इयरिंग्स, ब्लैक चश्में और व्हाइट शूज के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया.
नीना गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लुक्स हमेशा ही चर्चा में रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता नेटफ्लिक्स की चर्चित वेबसीरीज लस्ट स्टोरीज 2 में दादी के किरदार में नजर आ रही हैं.