दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता 60 साल की हो गई हैं. 4 जून को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
60 साल की हुईं नीना गुप्ता
60वें जन्मदिन पर नीना को फैंस और करीबियों ने बर्थडे विश किया. लेकिन एक्ट्रेस का इस पर कुछ और ही कहना है.
नीना की बेटी मसाबा ने इंस्टा पर मां का वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस 60 साल का होने पर अपनी राय बता रही हैं.
वीडियो में नीना कहती हैं- मुझे लगता है 60 साल के बाद जब बर्थडे आते हैं, जैसे आज मेरा बर्थडे है...
तो लोगों को हैप्पी बर्थडे की जगह संवेदनाएं देनी चाहिए. क्योंकि अभी उम्र कम होती जा रही है. मतलब... जीने की उम्र.
मुझे कोई खुशी नहीं हो रही है. कोई सेलिब्रेशन का चक्कर नहीं है. मैं घर में बैठी हूं. एसी रूम है. अच्छा खाना बनवाऊंगी पसंद का और परिवार के साथ खाऊंगी.
नीना ने बेटी को बर्थडे गिफ्ट में जैकेट देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. ये व्हाइट जैकेट उन्होंने वीडियो में पहना हुआ है.
एक्ट्रेस का ये ह्यूमर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नीना हर बात दिल से कहती हैं, उनका यही अंदाजा लोगों को पसंद है.
60 साल की उम्र में वे फिल्मों में एक्टिव हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली, लस्ट स्टोरीज 2, पचहत्तर का छोरा, इश्क-ए-नादान शामिल हैं.