2 बच्चों के पिता से नीना को हुआ था प्यार, बिना शादी किए बनीं मां

26 Nov, 2022

नीना गुप्ता का वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स संग अफेयर था. 

पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता विवियन ने नीना से शादी नहीं की. 

नीना गुप्ता ने विवियन से शादी किए बिना उनके बच्चे को जन्म दिया था.

उनकी बेटी का नाम मसाबा है. नीना ने सिंगल पेरेंट बनकर मसाबा को बड़ा किया.

नीना ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर विवियन ने कैसे रिएक्ट किया था.

विवियन ने नीना गुप्ता को प्रेग्नेंसी जारी रखने की सलाह दी थी.

नीना बोलीं- मैंने विवियन को फोन किया. पूछा अगर तुम्हें बच्चा नहीं चाहिए मैं नहीं करूंगी.

विवियन ने कहा- नहीं, नहीं. मुझे अच्छा लगेगा अगर तुम इस बच्चे को रखोगी.

प्रेगेंसी के दिनों में नीना के पिता उनके सबसे बड़े सपोर्टर बने थे.