एक्ट्रेस और डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में शादी से पहले लिव-इन में रहने को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनकी मां नीना गुप्ता ने क्यों उन्हें ऐसा करने से सख्त मना किया था.
मसाबा की पहली शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना से हुई थी. 2019 में दोनों का तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले वो मधु संग लिव-इन में रहना चाहती थीं.
मसाबा के मुताबिक, उनकी मां नीना गुप्ता ने उन्हें ऐसे करने से साफ मना कर दिया था. नीना नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी उनकी गलतियों को दोहराएं.
मसाबा गुप्ता कहती हैं, 'उन्होंने कहा था इसने चालू किया और खत्म भी हो गया. 2 साल हुए हैं. कुछ टाइम नहीं बिताया. मैं अपने एक्स हसबैंड के साथ लिव इन में रहना चाहती थी, उन्होंने कहा नहीं.'
बेटी के मुताबिक, 'उन्होंने (नीना) कहा मैंने ये गलती की थी और अब तुम ये गलती नहीं करोगी. अगर तुम उस लड़के को लेकर श्योर हो तो शादी कर लो.'
मसाबा ने आगे कहा, 'जिस दिन मेरी कोर्ट मैरिज हुई थी उन्होंने मेरा सारा सामान बांधकर मुझे भेज दिया था. वो बोली थीं कि जब लोगोंं की शादी नहीं हुई होती है उनके पास आसानी से निकल जाने का ऑप्शन होता है.'
बाद में मधु और मसाबा के तलाक के बारे में सुनकर नीना गुप्ता को पछतावा हुआ था. उन्होंने खुद को इसका दोषी मानते हुए बेटी से कहा था कि उन्हें अपनी मर्जी से बेटी को चीजों को करने देना चाहिए था.
पहले पति के तलाक के बाद अब मसाबा गुप्ता अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं. उन्होंने इसी साल एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग दूसरी शादी रचाई है.
वहीं प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने भी दूसरी शादी कर ली है. उन्होंने योग गुरु इरा त्रिवेदी संग इस साल शादी की है. मसाबा और मधु अपनी जिंदगी में नए पार्टनर के साथ खुश हैं.