जब नीना गुप्ता ने दिया पहला किस‍िंग सीन, ड‍ेटॉल से धोया मुंह, फिर हुआ ये

20 जून 2023

फोटो सोर्स: येोगेन शाह

नीना गुप्ता एक्टिंग से परे अपने बेबाक अंदाज के लिए जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पहले किसिंग सीन के एक्सपीरियंस को शेयर किया और बताया कि कैसे उस पर बवाल मचा था. 

पहला किसिंग सीन और बवाल

नीना ने कहा- उस दौरान टीवी पर इंटीमेट सीन्स का चलन नहीं था. लेकिन प्रोड्यूसर्स ने तय किया कि हम टेलीविजन का पहला सीन दिखाएंगे. 

'मुझे अपने को-एक्टर को किस करना था. लेकिन ये दांव उल्टा उन्हीं पर पड़ गया. एक एक्टर होने के नाते आपको ना-चाहते हुए भी बहुत कुछ करना पड़ता है. धूप में घंटो खड़े रहो, कीचड़ में नहा जाना पड़ता है.'

'तो कई साल पहले, मैंने एक सीरियल किया था, उसमें मेरा एक लिप-टू-लिप किसिंग सीन था, जो कि टीवी की दुनिया का पहला सीन था.'

'उसे करने के बाद मैं रातभर सो नहीं पाई थी. क्योंकि वो को-एक्टर मेरे दोस्त नहीं थे. हम बस जानते थे एक दूसरे को. वो दिखने में हैंडसम थे, लेकिन काफी नहीं है.' 

नीना ने कहा- क्योंकि मैं अपने मन से तैयार नहीं थी. मैं बहुत परेशान थी. लेकिन मैंने खुद को मनाया. मुझे काफी समझाया गया कि मैं एक एक्टर हूं, और ये करना है.

'मैंने अपने दिमाग में बैठा लिया और कर दिया. लेकिन जैसे ही ये खत्म हुआ, मैंने अपना मुंह डेटॉल से धोया था. मेरे लिए इतना मुश्किल था.'

'मेकर्स ने इस सीन के जोरशोर से प्रोमो चलाए. लेकिन भारी ऑब्जेक्शन हुआ. क्योंकि उन दिनों टीवी लोग परिवार के साथ बैठकर देखा करते थे. तो फाइनली उन्हें सीन को हटाना पड़ा.' 

नीना की लस्ट स्टोरीज 29 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो सेक्स एजुकेशन पर ज्ञान देती नजर आएंगी.