क्यों टूटी थी बेटी मसाबा की पहली शादी? नीना बोलीं- मेरी गलती है...वो नहीं चाहती थी

12 MAY 2024

Credit: Instagram

नीना गुप्ता अपने ओपिनियन और अपनी राय को लेकर मुखर हैं. वो जो फील करती हैं उसे बोलने में हिचकिचाती नहीं हैं. 

क्यों टूटी थी बेटी की शादी

नीना ने बियर बाइसेप्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि बेटी मसाबा की पहली शादी उनकी वजह से टूटी. वो नीना की गलती थी. 

नीना का ऐसा कहना अपने आप में बड़ी बात है. नीना के मुताबिक अगर वो मां नहीं दोस्त बनकर सोचतीं तो ऐसा शायद नहीं होता. 

नीना बोलीं- मैं बताती हूं मेरी गलती क्या है. जब मसाबा की शादी हुई थी, वो असल में उस वक्त शादी करना चाहती ही नहीं थी. 

वो अपने पहले पति के साथ लिवइन चाहती थी. लेकिन कहीं ना कहीं उस दौरान मेरा वो रूप आ गया, मम्मी वाला. 

मैंने कहा नहीं, तुम उसके साथ तब तक नहीं रह सकती जब तक कि शादी ना हो जाए. वो मेरी गलती थी. 

वो अलग हुए मेरी वजह से, मैं बहुत हताश हो गई थी लेकिन दोनों के बीच नहीं बनी तो नहीं बनी. हम आज भी मसाबा के पहले पति से बेहद प्यार करते हैं. 

पर जब उसने मुझे तलाक के बारे में बताया...एक महीना मैं सुन्न थी, जैसे मेरा कुछ है ही नहीं. वो बहुत मुश्किल वक्त था. 

मसाबा की पहली शादी प्रोड्यूसर मधु मंटेना से 2015 में हुई थी, लेकिन 4 साल बाद दोनों अलग हो गए थे. फिर मसाबा ने 2023 में सत्यदीप मिश्रा से दूसरी शादी की. वो प्रेग्नेंट हैं.