'तुम रात नहीं गुजारोगी?', जब नीना गुप्ता ने झेला कास्टिंग काउच, बताया डरावना किस्सा

5 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नीना गुप्ता बॉलीवुड की सबसे बेबाक और बिंदास एक्ट्रेसेस में से एक हैं. नीना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देती हैं. 

जब नीना ने झेला कास्टिंग काउच

लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीना गुप्ता भी अपने करियर में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी है. एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी  'सच कहूं तो' में इस बात का जिक्र किया है. 

नीना गुप्ता ने बताया कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें कॉल करके होटल के कमरे में बुलाया था. वो उन्हें रोल ऑफर करना चाहता था. प्रोड्यूसर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करता था.

नीना गुप्ता उस समय मुंबई में जुहू स्थित पृथ्वी स्टूडियो में परफॉर्म कर रही थीं. होटल वहां से पास में ही था, इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर से वहां जाकर मिलने का फैसला किया. 

लेकिन नीना को होटल पहुंचते ही कुछ गलत होने का आभास होने लगा था. उन्होंने सोचा कि सीढ़ियों से ऊपर जाने के बजाए उन्हें प्रोड्यूसर को नीचे लॉबी में ही बुला लेना चाहिए. 

लेकिन नीना को डर था कि कहीं उनके हाथ से रोल ना निकल जाए. इसलिए वो प्रोड्यूसर के कमरे में चली गईं.

प्रोड्यूसर ने नीना को फिल्म की कहानी सुनाकर उन्हें रोल ऑफर किया. स्टोरी नरेशन के बाद जब नीना गुप्ता वहां से जाने लगीं, तो प्रोड्यूसर ने उनसे कहा- क्या तुम यहां रात नहीं गुजारोगी?

नीना गुप्ता ने बताया कि उन्हें उस पल ऐसा लगा था कि जैसे किसी ने उनके सिर पर बर्फ का ठंडा पानी डाल दिया हो और उनका खून जम गया हो. 

एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिर वहां से भाग गई थीं. हालांकि, नीना ने ये भी बताया था कि प्रोड्यूसर ने उन्हें कुछ भी करने के लिए फोर्स नहीं किया था. 

64 साल की नीना गुप्ता के करियर की बात करें तो वो एक के बाद एक फिल्में साइन कर रही हैं. हाल ही में उन्हें लस्ट स्टोरीज 2 में देखा गया.