नातिन को यूं एंटरटेन कर रहीं नीना गुप्ता, गाना सुन खिलखिलाई नन्ही मतारा, Video

8 जुलाई 2025

फोटो सोर्स: @masabagupta/इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच वो बतौर नानी अपनी ड्यूटी भी निभा रही हैं.

नीना की नातिन संग मस्ती

फोटो सोर्स: @neena_gupta/इंस्टाग्राम

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अक्टूबर 2024 में बेटी मतारा को जन्म दिया था. 9 महीने की हो चुकीं मतारा पर नानी नीना प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं.

फोटो सोर्स: @neena_gupta/इंस्टाग्राम

अब नीना और उनकी बेटी मसाबा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें नीना को अपनी बेटी मसाबा के साथ खेलते देखा जा सकता है. दोनों नन्ही मतारा को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं.

फोटो सोर्स: @neena_gupta/इंस्टाग्राम

वीडियो में नीना और मसाबा, तालियां बजाकर गाना गा रही हैं. उनकी बातों को सुनकर नन्ही मतारा खिलखिला रही हैं. इसके बाद दोनों मतारा को प्यार करने लगती हैं, जिससे वो खुशी से चिल्लाती है.

फोटो सोर्स: @neena_gupta/इंस्टाग्राम

वीडियो शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने लिखा, 'मतारा को एंटरटेन किया जा रहा है. शाम को 5 बजे से अभी तक ये बस 5वीं बार है जो हम ये कर रहे हैं.'

फोटो सोर्स: @masabagupta/इंस्टाग्राम

नीना और मसाबा की ये मस्ती काफी पसंद की जा रही है. एक यूजर ने लिखा, 'मां और नानी अपनी ड्यूटी सही निभा रही हैं.' दूसरे ने लिखा, 'क्या बढ़िया कॉम्बो है नीना जी, मम्मी और बेबी का. सब चिल कर रहे.'

फोटो सोर्स: @neena_gupta/इंस्टाग्राम

मसाबा गुप्ता अक्सर मां नीना गुप्ता के नातिन मतारा संग मस्तीभरे पलों को शेयर करती हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें नीना, मतारा के लिए गाना गा रही थीं.

फोटो सोर्स: @masabagupta/इंस्टाग्राम

मसाबा गुप्ता ने जनवरी 2023 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी. 2024 में कपल ने अपने पहले बच्चा का स्वागत किया. मसाबा, नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं.

फोटो सोर्स: @masabagupta/इंस्टाग्राम