डिप्रेशन में आईं नीना गुप्ता, बेटी से बोलीं- पागल हो गई हूं मैं, रोज सुबह उठकर...

25 FEB 2024

Credit: @Masabagupta

बेबाक और बिंदास नीना गुप्ता इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं. वो अक्सर अपनी दिल की बातें सोशल मीडिया पर कहती दिखती हैं. 

नीना का कन्फेशन

इस बार बेटी मसाबा गुप्ता ने मां नीना का एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो अपने डिप्रेशन में आने की बात कहती दिखीं. 

नीना का ये वीडियो शेयर कर मसाबा ने लिखा- चलो मम्मी ने आखिर बोला. इस वीडियो पर करिश्मा कपूर और तिस्का चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है. 

बेटी के पूछने पर नीना ने कहा- मसाबा मुझे लगता है कि सोशल मीडिया मेरे दिमाग से खेल रहा है. मुझे गाली देने का मन करता है. 

अरे सारा दिन फोन देखती हूं. कुछ नहीं है तो फोन देखती हूं. सुबह उठकर फोन देखती हूं, कौन क्या कर रहा है, नहीं कर रहा है. क्या न्यूज है. 

डिप्रेशन हो जाता है. खुशी भी होती है कई बार, अच्छी न्यूज भी पढ़ती हूं. लेकिन मुझे लगता है मैं बहुत ज्यादा अफेक्टेड हो रही हूं इससे. 

डिल्यूजनल कुछ नहीं है, जो आदमी पोस्ट कर रहा है उसे तो लगता है ना कि वो अपनी असलियत दिखा रहा है. मैं पोस्ट करती हूं जो दिल से आता है. अपने कपड़े दिखाती हूं. 

मेरे हिसाब ये एक जरूरत है हर किसी की. मैं अकेली रहती हूं तो मुझे लोगों से कनेक्ट रहने के लिए ये जरूरी है. इसलिए ये मेरी आदत बन गया है. इसलिए ये मेरे दिमाग के साथ खेल रहा है. 

नीना की इस बात पर यूजर्स भी सहमति जता रहे हैं. लिख रहे हैं- आपकी बात एकदम सही है. अकेलेपन में यूज करते हैं और इस वजह से भी लोग अकेले हो रहे हैं.