एक्ट्रेस के रोमांस के चक्कर में हुआ हादसा, हीरो की वजह से जला पैर, बोलीं- मार डालना...

29 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी इन दिनों चर्चा में हैं. उनके नेटफ्लिक्स शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का सीजन 3 रिलीज के बाद सुर्खियों में है.

नीलम को आया गुस्सा

इस बीच नीलम ने 1987 में आई अपनी फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग के दिनों को याद किया है. इस पिक्चर में एक्ट्रेस संग चंकी पांडे ने काम किया था.

रेडियो नशा संग बातचीत में नीलम कोठारी ने कहा, 'चंकी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो तब भी मेरे अच्छे दोस्त ही थे, लेकिन ऐसे भी बहुत से दिन थे जब मैं उनकी जान ले लेना चाहती थी.' 

'वो मुझे सेट पर इरीटेट करते थे क्योंकि वो नए आए थे. उन्होंने अपना पूरा वक्त लिया. शॉट रेडी है, कैमरा सेट है, लेकिन चंकी पांडे कहां हैं? चंकी बाथरूम में हैं. ये बहुत बार हुआ था.'

'आग ही आग में एक सीन था, जिसमें मेरी शादी किसी और से होनी थी और चंकी बाइक पर आकर मुझे मंडप से उठा ले जाते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उनसे 10 बार पूछा होगा कि क्या उन्हें बाइक चलानी आती है. वो बार-बार कह रहे थे- बिल्कुल. उन्हें नहीं आती थी. वो बस मजाक कर रहे थे.'

'तो उन्होंने मुझे पिक किया और फिर इतनी जोर से एक्सीलेटर दबाया कि बाइक ने व्हीली की, और मैं दुल्हन के आउटफिट में थी. मैं गिरी और बाइक मेरे ऊपर गिरी.'

'मेरी टांग जल गई थी. मैंने उन्हें जान से मार देना चाहती थी. मेरी टांग पर आज भी वो जले का निशान है और मैं आज भी चंकी को याद दिलाती हूं कि उनकी वजह से मुझे ये निशान जिंदगीभर के लिए है.'

नीलम के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' की बात करें तो ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. इसमें उनके साथ चंकी की पत्नी भावना पांडे, सीमा सजदेह और महीप कपूर हैं.