गोविंदा को गुपचुप किया डेट? अफेयर पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- डरी हुई थी...

22 NOV

Credit: Instagram

बॉलीवुड गलियारों में एक वक्त नीलम कोठारी और गोविंदा के अफेयर के चर्चे हुआ करते थे. वे कई फिल्मों में साथ नजर आए थे.

गोविंदा संग नीलम का था अफेयर

नीलम और गोविंदा ने पहली बार फिल्म इल्जाम में काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने धमाल मचाया था.

सुनने में आया था कि पहली दफा नीलम को देख गोविंदा उनके प्यार में पड़ गए थे. दोनों ने साथ में 14 हिट फिल्में दी हैं.

लेकिन अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नीलम ने गोविंदा संग अफेयर होने से इनकार किया. वो कहती हैं- लिंकअप्स पूरी गेम का एक हिस्सा होता है.

लोगों को जो छापना था बस छाप दिया. कोई उन अफवाहों की पुष्टि करने वाला या सफाई पेश करने वाला नहीं होता था.

उन दिनों हम प्रेस से डरे हुए रहते थे. अगर आप किसी के साथ 2-3 फिल्मों कर लो तो लोग कहते थे ये डेट कर रहे हैं.

गोविंदा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- नीलम वो हस्ती है जिन्हें कोई भी अपना दिल दे बैठेगा. मैंने भी अपना दिल उन्हें दिया था.

एक दफा सुनीता ने नीलम के लिए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से गोविंदा ने उनसे सगाई तक तोड़ दी थी. वो सुनीता को नीलम की तरह बनने को कहते थे.

गोविंदा ने ये कबूला था कि नीलम आइडल लड़की थी. वो उनसे शादी करना चाहते थे. लेकिन नीलम कभी उनसे शादी नहीं करना चाहती थीं.