3 Mar, 2023 Source - Instagram

बॉबी संग रहा अफेयर, दो बार रचाई शादी, इस बिजनेस में बिजी ये एक्ट्रेस

अब क्या रही हैं नीलम?

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नीलम कोठारी के बर्थडे पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं. 



नीलम कोठारी 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने गोविंदा, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती और अमिताभ बच्चन जैसे तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. 



एक इंटरव्यू के दौरान नीलम कोठारी ने बताया था कि वो हांगकांग से मुंबई अपनी दादी से मिलने आई थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्ट्रेस बना दिया. इसके बाद उन्होंने 1984 में जवानी फिल्म से बॉलीवुड डेब्य किया. 



नीलम कोठारी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उस दौरान वो फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. 



एक्ट्रेस ने अपने करियर की अधिकतर फिल्में गोविंदा के साथ की हैं. नीलम कोठारी और गोविंदा की पहली फिल्म ‘इल्जाम’ थी. एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि जब उन्होंने पहली बार नीलम को देखा था, तो उनसे शादी करने का ख्याल आया था. 



हालांकि, फिर गोविंदा की लाइफ में सुनीता आहूजा आ गईं और उन्होंने उनसे शादी कर ली.



एक समय में बॉलीवुड गलियारों में नीलम कोठारी और बॉबी देओल के अफेयर के भी चर्चे थे, लेकिन धर्मेंद्र को इनका रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए इनकी जोड़ी नहीं बन पाई. 



नीलम कोठारी की पहली शादी ऋषि सेठिया संग हुई थी, लेकिन 2 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद एक्ट्रेस ने 2008 में समीर सोनी से शादी की. समीर सोनी और नीलम की एक बेटी भी है, जिसका नाम अहाना सोनी है. 



अब नीलम कोठारी Neelam Jewels नाम का ज्वैलरी बिजनेस चला रही हैं. ज्वैलरी इंडस्ट्री में नीलम अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.