ड्रग्स केस में फंस चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स

By: Meenakshi Tyagi  Pic Credit: instagram 3rd October 2021

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में ड्रग पार्टी का एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ होने की खबर ने सभी को हिला दिया है.

ड्रग्स जैसे संगीन मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से पूछताछ की जा रही है. लेक‍िन ऐसा पहली बार नहीं जब ड्रग्स केस में किसी बॉलीवुड स्टार का नाम सामने आया हो. 

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स कनेक्शन में एनसीबी ने कई बड़े सितारों से पूछताछ की थी. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में एनसीबी ने ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी कानूनी कार्रवाई की चपेट में लिया था. 

सारा अली खान का नाम भी ड्रग्स एंगल में उजागर हो चुका है. लेकिन एनसीबी की पूछताछ में सारा ने ड्रग्स लेने की बात पर साफ इनकार कर दिया था.

श्रद्धा कपूर भी व्हाट्सऐप चैट की वजह से एनसीबी की रडार पर आ गई थीं. 

श्रद्धा के चैट से पता चला कि वे CBD Oil का सेवन कर रही थीं. 

एनसीबी संग पूछताछ में श्रद्धा ने बताया कि वे CBD Oil का सेवन एक्सटर्नल यूज के लिए करती हैं. 

दीप‍िका पादुकोण और उनकी मैनेजर के व्हाट्सऐप चैट में ड्रग्स संबंध‍ित बातचीत पाई गई थी. 

दीप‍िका ने इस कन्वर्सेशन को कबूल किया था लेक‍िन उन्होंने कहा था कि ये कुछ चीजों के लिए उनका कोड नेम था. 

अर्जुन रामपाल भी ड्रग्स केस के पचड़े में फंस चुके हैं. दरअसल, अर्जुन की पार्टनर गैब्र‍िएला डिमिट्र‍िएड्स के भाई ड्रग्स केस में आरोपी पाए गए थे. 

इसकी वजह से अर्जुन के घर भी एनसीबी ने छापेमारी की थी, जहां से उन्हें अर्जुन के ख‍िलाफ कुछ सबूत मिले थे. 

रकुल प्रीत का नाम हाल ही में साउथ सिनेमा के बड़े स्टार्स के साथ एक अन्य ड्रग्स एंगल में भी आया था. 

कॉमेड‍ियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाच‍िया के ऊपर भी ड्रग्स केस में संल‍िप्तता का आरोप लग चुका है. 

पूछताछ में भारती सिंह ने ड्रग्स लेने की बात कबूली थी. कुछ समय बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...