10 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: ट्विटर/इंस्टाग्राम

नयनतारा से पहले ये सेलेब्स बने सरोगेसी से पेरेंट्स

नयनतारा और विग्नेश ने शादी के पांचवें महीने में ऐसी गुड न्यूज देकर सबको चौंका दिया है.

साउथ सुपरस्टार मां बन गई हैं. कपल के घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है.

विग्नेश शिवन ने बच्चों के साथ अपनी फोटोज ट्विटर पर पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी.

सरोगेसी के जरिए नयनतारा और विग्नेश ही नहीं आमिर खान और किरण राव भी पेरेंट बने थे, उनके बेटे का नाम आजाद है.

शिल्पा शेट्टी ने 2020 में बेटी समीशा का स्वागत सरोगेसी से किया था. उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम विआन राज कुंद्रा है.

सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2013 में अपने तीसरे बेटे अबराम खान का स्वागत भी इसी प्रॉसिजर के जरिए किया था. 

इसी कड़ी में प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है. उनकी बेटी माल्ती मैरी का जन्म इसी साल हुआ है.

प्रीति जिंटा भी सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनकी लाइफ में जुड़वा बच्चों ने कदम रखा है. 

करण जौहर ने शादी नहीं कि लेकिन सरोगेसी के जरिए पिता बने और ट्विन्स रूही, यश का स्वागत किया.