साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में अपने पति विग्नेश शिवन के साथ तमिलनाडु के कामाक्षी अम्मान मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्हें एक फैन पर गुस्सा आ गया.
Panguni Uthiram 2023 के मौके पर नयनतारा और विग्नेश साथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे. यहां उन्हें देखने फैंस की भीड़ जमा हो गई. अब एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो गया है.
नयनतारा का एक फैन बार-बार उनकी फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था. इस बात से एक्ट्रेस परेशान हो गईं. ऐसे में उन्होंने झुंझलाते हुए धमकी दी कि वो फैन का फोन तोड़ देंगी.
नयनतारा अपनी इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और आलोचना का सामना कर रही हैं. कई यूजर्स उनके बेरुखे व्यवहार के लिए उन्हें बातें भी सुना रहे हैं.
हालांकि कई फैंस नयनतारा को सपोर्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस गलत नहीं थीं. भीड़ और शख्स की हरकत से वो परेशान हो रही थीं.
नयनतारा जल्द ही शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म 'जवान' में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी होंगे.
नयनतारा तमिल फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. 2022 में उन्होंने डायरेक्टर विग्नेश संग धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद सरोगेसी की मदद से वो मां बनीं.