फोटो शेयर कर उन्होनें कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर विग्नेश शिवान ने पत्नी नयनतारा और बेटों उइर और उलगम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
विग्नेश लिखते हैं कि शादी के बाद बीते इस एक साल में कई कठिन दौर भी देखे, तो वहीं उइर और उलगम का लाइफ में आना जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट था.
पिछले साल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में नयनतारा और विग्नेश की शादी हुई थी, जिसमें शाहरूख खान भी शामिल हुए थे.