जुड़वा बेटों संग नयनतारा ने दिया पोज, मुस्कान ने जीता फैंस का दिल

9 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपनी शादी की पहली सालगिरह पर विग्नेश शिवान ने इंस्टाग्राम पर पत्नी नयनतारा और अपने जुड़वा बेटों की फोटोज शेयर की हैं.

फोटो शेयर कर उन्होनें कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. 

कपल अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर विग्नेश शिवान ने पत्नी नयनतारा और बेटों उइर और उलगम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. 

फिल्ममेकर विग्नेश शिवान ने बताया कि कैसे यह साल उनके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा पर जब वह घर लौटतें हैं और अपनी प्यारी सी फैमिली को देखते हैं तो मन खुशी से भर जाता है.

विग्नेश लिखते हैं कि शादी के बाद बीते इस एक साल में कई कठिन दौर भी देखे, तो वहीं उइर और उलगम का लाइफ में आना जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट था. 

नयनतारा और उनके जुड़वा बेटों की फोटोज पर फैंस कमेंट्स कर उन्हे शादी की सालगिरह की बधाईयां दे रहे हैं. 

पिछले साल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में नयनतारा और विग्नेश की शादी हुई थी, जिसमें शाहरूख खान भी शामिल हुए थे.  

वहीं पिछले साल अक्टूबर में सेरोगेसी के जरिए नयनतारा और विग्नेश शिवान जुड़वा बच्चों के मात-पिता बनें. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो नयनतारा जल्द ही शाहरूख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी.