नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स-वाइफ आलिया आनन्द पांडे ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है.
आलिया का मानना है कि इससे उनके बच्चों पर बुरा असर पड़ा रहा है. नवाज से तलाक के बाद से वो अक्सर ही ट्रोलिंग का शिकार हो जाया करती थीं.
आलिया ने इसकी जानकारी देते हुए अपने वेल विशर्स के लिए एक सरकास्टिक पोस्ट लिखा और कहा- लॉग आउट कर रही हूं, ताकि अपने बच्चों को इस ऑनलाइन तूफान से बचा सकूं.
आलिया ने लिखा- हाय दोस्तों और 'वेल वॉशर्स', मैं आज आपसे कुछ बेहद पर्सनल और जरूरी बात शेयर करने वाली हूं. एक मीडिया पर्सनैलिटी होने के नाते मेरी पोस्ट पर काफी लाइक्स और शेयर आ जाते हैं.
मेरे पास आसान जरिया है आप लोगों से कनेक्ट करने का. ये बहुत अच्छी जर्नी भी रही है. लेकिन अब वक्त है कि मैं थोड़ा रुक जाऊं. सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि इस जेनरेशन के हर इंसान के लिए.
जिस तरह से ये सोशल मीडिया अकाउंट हमारे ऊपर नेगेटिव असर डाल रहा है, वो खतरनाक है. हमारे वेल बींग, मेंटल हेल्थ, और खुशी पर.
ये एक ग्लोबल कन्सर्न है. ऐसा जो हमारे फ्यूचर पर भी गहरी छाप छोड़ सकता है. इस वजह से मैंने तय किया है कि मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. इस स्क्रीन के आगे भी एक दुनिया है. मेरे बच्चे भी जर्नी का हिस्सा हैं.
मैं उन्हें बताना चाहती हूं इससे परे भी दुनिया में कितनी खुशी है. और अब मैं तभी वापसी करूंगी जब मुझे लगेगा कि अब ऑनलाइन हमारे ऊपर वैसा असर नहीं डालेगी कि हम अपनी जिंदगी को लेकर नेगेटिव हो सकें.
साथ ही आलिया ने कहा- तब तक मैं आपसे गुजारिश करूंगी कि अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें और अपने करीबियों को वक्त दें, उनसे प्यार करें. आप सब के साथ का शुक्रिया.