'पागलपन है 5 वैनिटी वैन रखना', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सेलेब्स पर निशाना, बोले- गलत है...

19 JUNE

Credit: Instagram

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेबाक तरीके से अपनी राय देते हैं. वो मानते हैं कि स्टार्स वैनिटी वैन के नाम पर पागलपन करते हैं.

नवाज का किस पर निशाना?

फराह खान ने जबसे स्टार्स की डिमांड से प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की बात कही है. इंडस्ट्री में एक डिबेट सी छिड़ गई है. 

इस पर जब नवाज से सवाल किया गया तो वो बोले- वो आज से थोड़े बहुत पहले से है वो तो, बेकार की डिमांड्स होती हैं. 

वो एंट्री भी लैविश लेते हैं. मैंने तो ये भी सुना है कि कुछ एक्टर्स की पांच-पांच वैनिटी होती है. 

एक में उसका खाना बनता है, एक में वो जिम करता है, एक में नहाता है, एक में धोता है...इस तरह से होता है.

पागलपन है ये, बिल्कुल पागलपन है. पागल ही होगा कोई जो 5-5, 6-6 वैनिटी वैन लेकर चलता है. 

आप बेकार में कॉस्ट बढ़ा रहे हो प्रोडक्शन की. बहुत गलत बात है. फिल्म में लगाओ ना ये पैसा. इतना तो नवाबों के भी शॉक नहीं होते थे.

अपनी डिमांड्स पर बात करते हुए नवाज ने हाथ जोड़ लिए और कहा- मैडम हम से काम अच्छा हो जाए, हमारी इतनी ही ख्वाहिश होती है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नवाजुद्दीन आखिरी बार हड्डी फिल्म में दिखे थे. उनकी सैंधव और सेक्शन 108 पाइपलाइन में है.