27 Jan 2024
Credit: Credit Name
नवाजुद्दीन सिद्धीकी बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. फिल्मों के साथ-साथ कई बार वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
'समदीश अनफिल्टर्ड शो' पर नवाज ने NSD के दौरान का किस्सा सुनाया. वो कहते हैं कि होली उनका फेवरेट फेस्टिवल है.
क्योंकि होली पर उन्हें ठंडाई पीने को मिलती है. उन्होंने कहा कि 'मैंने पहली बार NSD में ठंडाई पी थी. बैचमेट स्वानंद किरकिरे ने पिलाया और मैं पीता गया.'
'थोड़ी देर तक तो कुछ असर नहीं हुआ. इसलिए वो पिलाता चला गया और मैं पीता चल गया.'
'आधे घंटे बाद जब ठंडाई का असर हुआ, तो मैं कभी अश्वथामा की तो कभी सुधीर शाह की स्पीच बोल रहा था.'
वो कहते हैं कि 'ठंडाई पीने के बाद मुझे दो दिन तक नशा रहा था. पर जब होश में आया तो अपनी आकौत पता चली. पीने के बाद मुझे लग रहा था कि मैं महान एक्टर हूं.'
नवाज ने ये भी बताया कि उन्हें रोजाना शराब पीने की आदात नहीं है. वो कभी-कभी ही ड्रिंक करते हैं. नवाज हमेशा दिल से बात करते हैं. इसलिए उन्हें पसंद भी किया जाता है.