पत्नी संग नवाजुद्दीन का हुआ पैचअप? तलाक के ऐलान के बाद साथ मनाई वेडिंग एनिवर्सरी, लोग हैरान

26 March 2024

Credit: Aaliya\Nawazuddin

क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उनकी पत्नी आलिया संग दूरियां मिट गई हैं? ये सवाल एक्टर का हर फैन पूछ रहा है. 

पत्नी संग नवाज का हुआ पैचअप?

दरअसल, मार्च 2023 में नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया ने ऑफिशियली एक दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया था.

नवाजुद्दीन संग अलग होने के बाद आलिया ने पब्लिकली एक्टर पर उनके साथ घरेलू हिंसा करने, टॉर्चर करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

आलिया और नवाजुद्दीन की शादी में खटपट का मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंच गया था. आलिया ने वीडियो शेयर करके एक्टर की धज्जियां उड़ाई थीं.

नवाजुद्दीन से अलग होने के बाद आलिया ने अब एक्टर और अपने बच्चों संग एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसे देखकर हर कोई हैरान और कंफ्यूज है. 

फोटो में नवाजुद्दीन और आलिया एक परफेक्ट कपल की तरह बच्चों संग पोज करते नजर आ रहे हैं. 

नवाजुद्दीन संग फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में पति को शादी की 14वीं वेडिंग एनिवर्सरी विश की है.

आलिया ने कैप्शन में लिखा- मेरे वन एंड ओनली के साथ शादी के 14 साल सेलिब्रेट कर रही हूं. एनिवर्सरी चीयर्स. 

आलिया की पोस्ट पर फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने तलाक लेने का फैसला बदल दिया है? एक यूजर ने लिखा- इनका तो डिवोर्स हो रहा था. अब साथ कैसे?

वहीं, कुछ लोग दोनों को साथ देखकर खुश हो रहे हैं. एक ने लिखा- दोनों को साथ देखकर अच्छा लग रहा है. बच्चों के लिए कपल बहुत कुछ करता है.

अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है? ये तो वही बता सकते हैं.