नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक्टर को खुद से 28 साल छोटी एक्ट्रेस अवनीत कौर संग रोमांस करते देखा जाएगा.
इंटरनेट पर मची हलचल
ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है जब नवाजुद्दीन और अवनीत को Kiss करते नजर आते हैं. इस सीन से इंटरनेट खुश नहीं है.
नवाज का यूं अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस को Kiss करना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. ऐसे में एक्टर को बातें सुनाई जा रही हैं.
यूजर्स का कहना है कि अवनीत, नवाज की बेटी की उम्र की हैं. इस सीन को फिल्म में ना भी रखते तो चलता. मेकर्स को ये नहीं दिखाना चाहिए था.
वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस सीन को वाहियात और बेहूदा बता दिया है. दोनों एक्टर्स की उम्र का फासला किसी के भी गले नहीं उतर रहा.
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोई कैसे बिना सोचे समझे ऐसी फिल्म या सीन को आगे बढ़ा सकता है. दोनों के बीच 28 साल का फासला है. उसके बाप की उम्र का है.'
एक और यूजर्स ने ट्वीट किया, 'अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ ये सब वो भी एक्टिंग के नाम पर. इतना भी मत करो प्लीज.'
फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. ये अवनीत कौर की डेब्यू मूवी है, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है.