बिग बॉस से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Ex वाइफ आलिया सिद्दीकी का सफर खत्म हो गया है. वो 10 दिन तक घर में रहीं और शो से बाहर हो गईं.
सलमान पर भड़कीं आलिया
मिड नाइट शो से बाहर होने के बाद आलिया ने सलमान खान पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- सलमान जी बिल्कुल बायस्ड होकर बोले. उन्होंने एक स्टार होकर स्टार को सपोर्ट किया.
'इससे पता चलता है कि कोई कैसे दूसरों के खिलाफ अपनी पावर का इस्तेमाल करता है. मुझे ये कहने से बिल्कुल डर नहीं लगता, क्योंकि मुझे पता है कि मैं यहां गलत नहीं हूं.'
आगे उन्होंने कहा- शो में हर कोई अपने अतीत के बारे में बात करता है. घर के अंदर फलक नाज ने पूजा जी से अपने भाई शाजीन खान के बारे में बात की.
'अभिषेक मल्हान से मेरी दोस्ती हो गई थी और वह मेरे बारे में जानना चाहते थे.' आलिया ने कहा, 'मैंने कभी किसी के बारे में गलत नहीं बोला.'
आलिया ने कहा पूजा भट्ट को लेकर कहा कि 'जब मैं खुद को डिफेंड करना चाहा, तो वो हमेशा उन्होंने मेरे बारे में बढ़ा-चढ़ा कर बोला. वो कहती थीं कि मैं महेश भट्ट की बेटी हूं.'
बिग बॉस के पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान ने निजी बातें करने पर आलिया को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि 'आप घर में अपनी शादीशुदा जिंदगी और बच्चों पर बात ना करें.'
वीकेंड खत्म होने के दो दिन बाद ही आलिया को शो से बाहर कर दिया गया.