28 जून 2023

में

करियर बनाने बिग बॉस में आई थीं नवाजुद्दीन की Ex वाइफ, हुईं बाहर, कहां चूकीं?   

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 से नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया का पत्ता साफ हो गया है. वो शो से आउट हो गई हैं.

बिग बॉस से बाहर हुईं आलिया

रियलिटी शो में आलिया अपनी पहचान बनाने आई थीं. नवाजुद्दीन की पत्नी की टैग हटाने आई थीं. लेकिन अपनी खुद की आइडैंडिटी बनाने से वो चूक गईं. 

आलिया को अपना करियर बनाना था. निगेटिव छवि बदलनी थी. ये सारी चुनौती लेकर वो शो में आईं, लेकिन लगता नहीं उनके ये अरमान पूरे हुए हैं.

आलिया 1 हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं. ऐसे में जानते हैं उनकी छोटी सी बिग बॉस जर्नी में कहां कमी रह गई, जो कि वो गेम नहीं जीत पाईं.

आलिया को शो में कोई समझ नहीं पाया. वो इमेज कॉन्शियस दिखीं. वो गेम में खुलकर सामने नहीं आईं. 

6 हफ्तों के गेम में आलिया को फ्रंटफुट पर खेलने की जरूरत थी. लेकिन उन्हें गेम समझने में टाइम लग गया. 

आलिया को हमेशा नवाजुद्दीन और बच्चों की बात करना, सिम्पेथी कार्ड खेलना लोगों को रास नहीं आया. आलिया ने अपने बारे में वो ही चीजें दिखाईं, जो लोग पहले से उनके बारे में जानते थे.

आलिया जब तक शो में रहीं बस रोना धोना ही मचाया. अपना दूसरा साइड वो दर्शकों को नहीं दिखा पाईं. उनकी पर्सनैलिटी एंटरटेनिंग नहीं लगी.

उन्होंने घर में वीक गेम खेला. वो अपने लोगों के साथ ही इंवॉल्व रहती थीं. बस किचन पर फोकस करके रह गईं.

आलिया का बिग बॉस से शोहरत पाने का सपना तो टूट गया. देखना होगा अब उनका करियर क्या मोड़ लेता है.