बिग बॉस ओटीटी 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया को रोते देखा गया. उन्हें अपने बच्चों की याद सता रही है.
सलमान के शो में नवाज की Ex वाइफ
एक एपिसोड में मां की ममता का सैलाब टूट पड़ा. आलिया अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं खासकर बेटे के लिए.
आलिया को अकेले रोता देख अभिषेक मल्हान ने रोने की वजह पूछी. तब उन्होंने नेशनल टीवी पर दिल की बात कही.
आलिया कहती हैं, "मेरा छोटा बच्चा (बेटा) मेरे जैसा ही है. वह सब कुछ अपने अंदर रखता है, अगर उसे मेरी याद आती है तो वह किसी के साथ दर्द नहीं बांटता.
मैं भी ऐसी ही हूं, मैं अपनी समस्याएं अपने अंदर ही रखती हूं और किसी के साथ साझा नहीं करती हूं. वो बोल नहीं पाता, मेरी बेटी बोल लेती है.
मेरा बेटा बीमार पड़ जाता है, समस्याओं के बारे में सोचकर अस्वस्थ हो जाता है. उसको बुखार हो जाएगा या कुछ और. उसे मेरी जरूरत होती है.
अगर मैं तलाक नहीं लेती, तो कभी नहीं आती उनको छोड़कर...कभी नहीं. यह मेरे करियर की वजह से है.
आलिया हिम्मत बांधते हुए कहती हैं- लेकिन आपने जो काम हाथ में लिया है उसे खत्म करना जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है.
आलिया अभी बिग बॉस हाउस में हैं तो उनके दोनों बच्चे नवाजुद्दीन के साथ हैं. वो बच्चों को पेरिस घुमाने लेकर जाएंगे.