8 जून 2023

में

नए प्यार को छ‍िपाकर रखना चाहती हैं आलिया, बोलीं- नवाज संग 19 साल किया स्ट्रगल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दी है. उन्होंने अपने नए साथी से फैंस को रूबरू करवाया था. अब अपने इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.

आलिया सिद्दीकी को हुआ प्यार

आलिया ने अपनी जिंदगी के खास शख्स के साथ फोटो शेयर किया था. साथ ही उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें खुश रहने का हक नहीं है. अब शख्स को लेकर उन्होंने डिटेल्स शेयर की हैं.

आलिया ने बताया कि उनकी जिंदगी में आया ये नया शख्स दुबई में रहता है. इटालियन है और आईटी सेक्टर में काम करता है. उन्होंने ये भी बताया कि शख्स से वो अपने एक दोस्त की पार्टी में मिली थीं.

आलिया सिद्दीकी के मुताबिक, उनके नवाजुद्दीन संग टूटे रिश्ते से इस नए शख्स का कोई लेना देना नहीं है. बल्कि वो तो मुश्किल समय में आलिया को सपोर्ट कर रहा था.

इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'कोई मेरे कैरेटर को बिनाह पर नहीं कह सकता कि मैं कितनी खुश हूं. मैंने दो साल पहले तलाक की अर्जी डाली थी, अपने नए साथी से मिलने से काफी समय पहले.'

'तो मेरी टूटी शादी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. हम अपने बच्चों की वजह से बात करते थे. मैं चाहती हूं नवाज अपनी जिंदगी में बेहतर करें. मेरे तलाक का मामला अभी भी चल रहा है, मैं 19 सालों तक स्ट्रगल किया है.'

उन्होंने ये भी कहा, 'मैं अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर ना करती. लेकिन मैं आखिरकार आगे बढ़ गई हूं और खुश हूं.'

शख्स के बारे में आलिया ने बताया कि दोस्त की पार्टी में मिलने पर उनके नए पार्टनर ने उन्हें अप्रोच किया था. पिछले एक साल से वो आलिया के इमोशनल सपोर्ट बने हुए हैं.

वो कहती हैं, 'मैं सोचती हूं काश ये मुझे पहले मिला होता.' आलिया का साथी उन्हें फ्रेंच और इटालियन भाषा सिखा रहा है. वहीं वो उसे हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दे रही हैं. शख्स जल्द ही भारत भी आना चाहता है.

इससे पहले शख्स के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. उन्होंने इंटरव्यू में ये भी कहा कि वो अपनी जिंदगी में आए इस नए इंसान की पहचान रिवील नहीं करना चाहती हैं.