2 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बेटी से बेइंतहा प्यार करते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यूजर्स बोले- छोटी राधिका आप्टे
बॉलीवुड एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी Shora के बारे में कम ही लोग जानते हैं.
कौन है नवाजुद्दीन की बेटी?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी Shora काफी क्यूट हैं. दिसंबर 2022 में उन्हें पहली बार देखा गया था.
Shora अपने पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दुलारी हैं.
नवाज अक्सर ही बेटी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया शेयर करते हैं.
Shora भी अपने पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरह एक्टर बनना चाहती हैं.
अभी Shora छठी क्लास में पढ़ती हैं. नवाज का कहना है कि वो बेटी की मर्जी का करियर उन्हें चुनने देंगे.
नवाजुद्दीन अपनी बेटी के सपने को पूरा करना चाहते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जो चाहती हैं मैं उसमें उसका साथ दूंगा.
पिता बेटी के बीच का प्यार देखते ही बनता है. नवाज का कहना है कि उनके लिए उनकी बेटी दुनिया का सबसे बेशकीमती हैं.
ये भी देखें
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल
पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म, बोली- कुछ दिन तो...
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
सलमान खान के 'चुनरी चुनरी' गाने का बना रीमेक, देख नाराज हुए फैंस, बोले- प्लीज नहीं...