नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर धमाल मचा रहा है. लीड एक्टर्स के बीच दिखाए गए किसिंग सीन पर बवाल मचा है.
नवाजुद्दीन ने तोड़ी चुप्पी
49 साल के नवाजुद्दीन का 21 साल की अवनीत कौर को किस करना लोगों को अखर गया. किसिंग सीन की आलोचना पर नवाज ने चुप्पी तोड़ी है.
एक इंटरव्यू में नवाज ने 28 साल छोटी अवनीत कौर संग अपने किसिंग सीन को डिफेंड किया है. वो कहते हैं- इसमें दिक्कत क्या है?
उन्होंने कहा- रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. दिक्कत बस यही है कि यंग लोगों के बीच रोमांस अब बचा नहीं है.
हम उस वक्त से हैं जब सालों तक प्यार में रहा करते थे. कैसे शाहरुख ने सालों तक रोमांटिक रोल्स किए क्योंकि यंग जनरेशन नल्ली थी. वो रोमांस के बारे में नहीं जानते थे.
आजकल के दौर में सब कुछ व्हाट्सएप पर होता है. चाहे वो प्यार हो या ब्रेकअप. जिन्होंने रोमांस जिया हो, वो रोमांस कर सकते हैं. हमारे सिवा और कौन करेगा?
नवाज और अवनीत की ये फिल्म 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है और साई कबीर श्रीवास्तव ने डायरेक्ट.
ट्रेलर में लोगों को अवनीत और नवाज की जोड़ी खूब पसंद आई. दोनों के बीच रोमांस और प्यार का एंगल दिखेगा. ये अवनीत का मूवी डेब्यू है.