नवाजुद्दीन की 15 साल की बेटी बनेगी हीरोइन, ऑडिशन वीडियो देख इंप्रेस हुए फैंस, की तारीफ

15 July 2025

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग के सभी मुरीद हैं. लेकिन उनकी बेटी शूरा भी पिता से कम टैलेंटेड नहीं हैं.

हीरोइन बनेंगी शूरा

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

इंटरनेट पर 15 साल की शूरा का ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है. इसे जिसने भी देखा है वो स्टारकिड की तारीफ करते नहीं थक रहा है.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

बेटी का ये एक्टिंग वीडियो खुद नवाजुद्दीन ने शेयर किया है. इसमें शूरा किसी दूसरे एक्टर संग शॉट दे रही हैं.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

उन्होंने कैप्शन में लिखा- Can I come in…. Scene one. शूरा की डायलॉग डिलीवरी दमदार है. वो कैमरे पर कॉन्फिडेंट दिख रही हैं.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

स्टारकिड वीडियो में इंग्लिश में बात कर रही हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को देख एक यूजर ने लिखा- ये बॉलीवुड पर रूल करने वाली है.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

दूसरे ने लिखा- शूरा में राधिका आप्टे की तरह पावरफुल एक्टिंग की झलक दिखती है. शख्स का कहना है- शूरा अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रही हैं.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

यूजर्स का मानना है शूरा शानदार एक्ट्रेस बनेंगी. उनकी एक्सप्रेसिव आंखों की सराहना करते हुए शख्स ने कहा कि वो स्क्रीन पर कहर बरपाएंगी.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

फैंस को अब शूरा के इंडस्ट्री में कदम रखने का इंतजार है. नवाजुद्दीन ने पिछले साल ही बेटी के एक्टिंग में आने की इच्छा का खुलासा किया था.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui

उन्होंने बताया था शूरा अभी एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. स्टारकिड को डायरेक्टर Ron Kahlon ने उनके हालिया वर्कशॉप में कोच किया था.

Photo: instagram @nawazuddin._siddiqui