'श्वेता का पास्ता-नव्या आलू', बच्चन परिवार के खास पकवान, अमिताभ को पसंद हैं ये

22 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 में नजर आ रही हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने खाने के बारे में बात की.

नव्या ने किया खुलासा

नव्या के साथ इस शो में उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन नजर आती हैं. नए एपिसोड में तीनों ने मिलकर बच्चन परिवार और उनके स्पेशल खाने को डिस्कस किया.

नव्या ने बताया कि बच्चन परिवार में सदस्यों के नाम पर डिशेज के नाम रखे हुए हैं. नव्या ने कहा, 'हर घर की स्पेशलिटी होती है और मुझे पता है हमारे घर पर सबको आलू छिलका खाना पसंद है.'

'ये काफी क्यूट है, क्योंकि हमने बहुत-सी रेसिपी के नाम लोगों के नाम पर रखे हुए हैं. जैसे 'नानी मां खिचड़ी', जो वो बंगाली स्टाइल में बनाती हैं.'

नव्या ने आगे कहा, 'हमारे पास 'ममा टोस्ट' है. ये एक सैंडविच है, जो नानी ने ईजाद किया है. 'नव्या आलू', क्योंकि ये डिश मैंने तैयार की है.'

'हमारे पास श्वेता का पास्ता भी है. नाना हमेशा कहते हैं, 'मुझे श्वेता का पास्ता खाना है.' इसपर जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ को पास्ता काफी पसंद है.

जया ने कहा, 'वो हमेशा पूछते हैं- श्वेता पास्ता बना रही है क्या? अगर आप न बोल दो, तो वो कहते हैं श्वेता को बोलो पास्ता बना ले.'

वहीं श्वेता बच्चन ने कहा, 'अगस्त्य के नाम पर कोई डिश नहीं है.' इसपर जया ने कहा, 'न ही अभिषेक के नाम पर. वो हमेशा कहता है- मैं कमाल की मटन करी बनाता हूं. पर मैंने अभी तक नहीं देखा.'