28 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
येलो शरारा में नव्या नंदा का सिंपल लुक, फैंस बोले- अति सुंदर
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नया लुक वायरल हो रहा है. हाल ही में वो अपने दोस्तों संग एक फंक्शन का हिस्सा बनीं.
येलो शरारा में नव्या नंदा
इस फंक्शन में नव्या नंदा को ट्रेडिशनल लुक में देखा गया. उन्होंने खूबसूरत येलो शरारा पहना था.
नव्या का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनके सिंपल अंदाज पर फिदा हो गए हैं.
नव्या नवेली नंदा अपने साधारण लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है.
लेकिन जब वो तैयार होकर घर से निकलती हैं तो फैंस की सांसें थम जाती हैं.
अब नव्या नंदा का नया लुक सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अति सुंदर.' दूसरे ने लिखा, 'कितनी प्यारी लग रही हो.'
बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों के अलावा नव्या को ट्रेवल करते भी देखा जाता है.
वो कभी टोक्यो तो कभी थाईलैंड में छुट्टियां मनाती दिखती हैं.
ये भी देखें
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस
जन्म के तीन महीने बाद दीपिका की ननद ने दिखाया लाडले बेटे का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग
बॉयफ्रेंड अरबाज ने हनुमान चालीसा पढ़ने की दी सलाह, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस, बोली- हर धर्म...
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...