अमिताभ और जया बच्चन की नातिन नव्या नंदा नवेली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. खबरें हैं वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं.
Credit: Navya/Siddhant Instagram
दोनों को कई बार हॉलिडे एंजॉय करते और गुपचुप मिलते देखा गया है. अफेयर पर दोनों ने कभी रिएक्ट नहीं किया. ना ही अपने रिश्ते को माना.
अब निखिल कामथ के पोडकास्ट WTF में नव्या ने शादी और बच्चों पर बात की. उन्होंने कहा- मैं जरूर शादी करूंगी और बच्चे भी.
नव्या ने ये बात तो मानी कि वो शादी करना चाहती हैं. लेकिन कब और किससे करेंगी, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है.
नव्या ने अपने करियर चॉइस को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया क्यों पोस्ट ग्रेजुएशन उन्होंने entrepreneur बनना चुना.
वो कहती हैं- मैं ये नहीं कह सकती मैंने मुश्किल वक्त देखा. मेरे लिए 21 की उम्र में जागना, जब मैं ग्रेजुएट हो चुकी है, और ये कहना कि मैं ये करना चाहती हूं.
ऐसी चॉइस बाकियों के पास नहीं होती. इंडिया की कई सारी यंग लड़कियों की ऐसी रियलिटी नहीं है.
नव्या एक्टिंग फील्ड में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं. वो वूमन सेंट्रिक हेल्थ टेक कंपनी 'आरा हेल्थ' की को-फाउंडर हैं.