मामी ऐश्वर्या को नव्या ने किया इग्नोर! यूजर्स हुए नाराज, रैंप वॉक पर दिया ताना

6 Oct 2023

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक 2023 में डेब्यू किया. रेड शॉर्ट ड्रेस में नव्या ने रैंप वॉक कर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.

नव्या ने पोस्ट में क्या लिखा?

Credit: Instagram

अब नव्या ने इंस्टा पर ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए वॉक करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया वो शाम महिला शक्तिकरण को समर्पित थी. 

स्पेशल शो का पार्ट होने पर नव्या ने खुशी जताई. नव्या लिखती हैं- हमने एक परिवार की तरह वॉक की. अलग-अलग प्रोफेशन, उम्र, कलर्स, शेप और साइज की महिलाओं ने साथ आकर विविधता और काबिलियत का जश्न मनाया.

नव्या ने अपना लुक भी शेयर किया है. रेड आउटफिट में वो स्टनिंग लग रही हैं. दूसरी एक फोटो में नव्या जया और श्वेता संग दिखती हैं.

बेटी की पोस्ट पर श्वेता ने रिएक्ट किया है. उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. तारीफ के बीच एक यूजर ने नव्या को उनकी वॉक के लिए ट्रोल किया.

यूजर ने लिखा- अगली बार से अपनी रैंप वॉक पर थोड़ी मेहनत करना क्योंकि तुम वहां सबसे बेस्ट नहीं थीं. तुमने बहादुरी का कदम उठाया लेकिन ट्रेनिंग की जरूरत है. 

नव्या ने यूजर को जवाब देते हुए ओके लिखा और फोल्डिंग हैंड इमोजी बनाया. नव्या के कमेंट को पॉजिटिवली लेने की लोगों ने तारीफ की है.

पेरिस फैशन वीक में नव्या की मामी ऐश्वर्या राय ने भी वॉक किया था. कई यूजर्स नव्या से नाराज हैं क्योंकि उन्होंने पोस्ट में मामी ऐश्वर्या को ना ही मेंशन किया और ना उन्हें टैग किया.

इससे पहले लोगों ने श्वेता के भाभी ऐश्वर्या को सपोर्ट ना करने पर सवाल उठाए थे. श्वेता ने बेटी को पोस्ट लिख सपोर्ट किया था. मगर कहीं भी ऐश्वर्या का जिक्र नहीं था.