12 की उम्र में आराध्या की समझदारी देख दंग नव्या, बांधे तारीफों के पुल, बोलीं- वो मुझसे ज्यादा...

26 FEB 2024

Credit: Instagram

आराध्या बच्चन परिवार की लाडली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं नव्या नवेली नंदा अपनी कजिन आराध्या को बेहद पसंद करती हैं.

नव्या ने की आराध्या की तारीफ

नव्या ने न्यूज 18 से बातचीत में अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की जमकर तारीफ की है. स्टारकिड को इंटेलिजेंट बताया है.

उनके मुताबिक 12 साल की आराध्या इस उम्र में काफी मैच्योर हैं. आराध्या को देने के लिए उनके पास कोई सलाह नहीं है क्योंकि वो समझदार हैं.

वो कहती हैं- पता नहीं मैं उसे क्या सलाह दूं. मेरे ख्याल से जब मैं 12 साल की थी इस उम्र में वो मुझसे ज्यादा समझदार है. मुझसे ज्यादा वो चीजों के बारे में जानती है.

इस जनरेशन को दुनिया, सोसायटी और बाकी चीजों के बारे में इतनी नॉलेज है, ये देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. इसलिए पता नहीं मैं उसे क्या सलाह दूं.

मैं आराध्या को एडमायर करती हूं. इस उम्र में वो इतनी समझदार है. मुझे खुशी है बातें शेयर करने के लिए घर में मेरी छोटी बहन है.

वो कॉन्फिडेंट है, प्रीटी है, उसे पता है कहां क्या चल रहा है. ये बहुत सी नायाब बात है. नव्या और आराध्या के बीच ऐसा खूबसूरत बॉन्ड देख फैंस खुश हैं.

नव्या इन दिनों अपने पॉडकास्ट ‘What The Hell Navya’ को लेकर लाइमलाइट में है. उनकी नानी जया और मां श्वेता संग चिटचैट पसंद की जा रही है.