14 Jan, 2023
(PC: Yogen Shah)
'बॉयफ्रेंड' सिद्धांत की मां संग बैठी दिखीं अमिताभ की नातिन नव्या, पक्का होने वाला है रिश्ता?
नव्या-सिद्धांत के अफेयर की चर्चा
बॉलीवुड में आए दिन किसी ना किसी के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं. इन दिनों नव्या नवेली नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी के लिंक अप की चर्चा हो रही है.
हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर एक फैशन में रैंप वॉक करते नजर आए.
लहंगे-चुनर में मृणाल ठाकुर ने अपनी खूबसूरती से इवेंट में चार चांद लगा दिए.
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी भी कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम लगे.
सिद्धांत और मृणाल फैशन शो की जान रहे, लेकिन असली लाइमलाइट नव्या नवेली नंदा लूट ले गईं.
फैशन शो में नव्या नंदा, सिद्धांत चतुर्वेदी की मां संग गप्पे मारती दिखीं.
सिद्धांत की मां और नव्या को बातचीत करता देख हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई.
देखते ही देखते ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके साथ ही नव्या और सिद्धांत के अफेयर की चर्चा होने लगी.
अब सिद्धांत और नव्या सच में डेट कर रहे हैं या नहीं, ये सिर्फ वही बता सकते हैं.