अमिताभ बच्चन के लिए इस बार रक्षाबंधन का त्योहार काफी खास रहा, क्योंकि इस साल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन्हें राखी बांधी.
इस दौरान अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता भी उनके जुहू वाले बंगले जलसा में मौजूद थीं.
अब नव्या ने अपने नाना अमिताभ बच्चन पर प्यार लुटाते हुए एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में नव्या अमिताभ को प्यार से गले लगाए दिखाई दे रही हैं.
अमिताभ और नव्या दोनों ही कैमरे में स्माइल करते हुए पोज देते दिखे. नाना-नातिन का प्यार और उनकी क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
नव्या का सिंपल और देसी लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वो सलवार सूट में किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं.
नो मेकअप लुक और हाफ टाई हेयर में नव्या की खूबसूरती देखने लायक है. उनकी मिलियन डॉलर स्माइल उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
अमिताभ के अलावा नव्या ने भाई अगस्त्य नंदा संग भी अपने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में भाई-बहन का क्यूट बॉन्ड आपका भी दिल जीत लेगा.
नव्या की बात करें तो उन्होंने फिलहाल फिल्मों में एंट्री नहीं की है. वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पॉडकास्टर हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.