9 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जया बच्चन के बर्थडे पर नव्या ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, नानी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज, बोलीं- रियल पावरहाउस

नव्या ने किया नानी को विश

नव्या नवेली नंदा अपनी नानी जया बच्चन से बहुत प्यार करती हैं. अपने प्यार का इजहार भी वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए करती रहती हैं.

जया बच्चन, 9 अप्रैल को अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में नव्या ने उनकी एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर स्पेशल मैसेज लिखा है.

नव्या की शेयर की तस्वीर में नानी जया बच्चन चश्मा लगाए और कैप पहने नजर आ रही हैं. ये थ्रोबैक फोटो बेहद प्यारी है.

फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे नानी. रियल पावरहाउस. वो गोंद जो सबको जोड़े रखता है. आई लव यू.'

नव्या का अपनी नानी के लिए ये प्यार उनके दोस्तों और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस भी जया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

कुछ समय पहले नव्या नवेली ने अपना पॉडकास्ट What The Hell Navya शुरू किया था. इसमें वो अपनी नानी जया और मां श्वेता से अलग-अलग विषयों पर बातचीत किया करती थीं.

नव्या नवेली, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.

फिल्मी पर्दे से नव्या दूर है. हालांकि उनका छोटा भाई अगस्त्य जल्द ही अपना बॉलीवुड करने वाला है. जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में उन्हें देखा जाएगा.