नाना अमिताभ नहीं दादा की विरासत संभाल रहीं नव्या, पापा संग बिजनेस ट्रिप पर गईं जापान!

15 APRIL'24

Credit: Instagram

नव्या नवेली नंदा इन दिनों जापान के क्योटो में अपने पिता निखिल नंदा के साथ हैं. उन्होंने इसकी फोटोज शेयर की हैं.  

विदेश में पिता संग नव्या

फोटोज में वो फॉर्मल आउटफिट में दिखीं. नव्या ने व्हाइट शर्ट के साथ डार्क ब्लू ट्राउजर्स मैच किए थे. 

हर बार की तरह नव्या मिनिमल मेकअप और खुले बालों में, अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतती दिखीं.

नव्या ने पिता निखिल संग भी पोज किया. फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कोई वेकेशन नहीं बल्कि एक बिजनेस ट्रिप है. 

नव्या ने क्योटो के खूबसूरत लोकेशन्स की फोटोज भी शेयर की और लिखा- क्योटो से पोस्टकार्ड्स.

नव्या ज्यादातर अपने नाना अमिताभ और नानी जया बच्चन के साथ नजर आती हैं, ऐसे में उन्हें पिता के साथ देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं रहा.

बच्चन परिवार से हटकर नव्या फिल्म इंडस्ट्री से दूर बिजनेसवुमन के तौर पर अपनी पहचान बना रही हैं. 

लेकिन इन तस्वीरों को देख साफ जाहिर होता है कि वो अपने बिजनेसमैन दादा और पिता की तरह ही, उनके नक्शेकदम पर चल रही हैं. 

नव्या ने दो साल पहले ही दादा के बिजनेस एस्कॉर्ट्स ग्रूप को जॉइन किया था. वो कंपनी में जूनियर मार्केटिंग मैनेजर के पद पर हैं.