नव्या ने अहमदाबाद में एन्जॉय किया स्ट्रीटफूड, यूजर्स बोले- दयाबेन मिलीं क्या?

21 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन इन दिनों अहमदाबाद में छुट्टियां मना रही हैं. अब उन्होंने ओल्ड अहमदाबाद घूमते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

नव्या की अहमदाबाद ट्रिप

नव्या अपने दोस्तों संग नाइट आउट पर गई थीं. यहां उन्होंने लजीज स्ट्रीटफूड खाया और कई अलग-अलग जायकों का मजा लिया.

शहर में घूमते हुए नव्या ने खाने का मजा लेने के साथ-साथ खूबसूरत तस्वीरें भी खींचीं. इतना ही नहीं वो उन्होंने कैंडी-चूरन का मजा भी लिया. 

इससे पहले उन्होंने गुजरात के गणेशपुर में मिनी ट्रैक्टर चलाया था. इस दौरान का उनका वीडियो काफी पसंद किया गया था.

यहां उन्होंने गांव की औरतों से बातचीत भी की थी. एक महिला ने प्यारे फूल नव्या को दिए थे.

नव्या नवेली नंदा अपनी सिम्प्लिसिटी के लिए जानी जाती हैं. उनके सीधे और सरल अंदाज को फैंस खूब पसंद करते हैं.

स्टार किड की नई फोटोज को देख भी फैंस खुश हो गए हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में मस्ती भी की. एक यूजर ने लिखा, 'दयाबेन मिलीं क्या?'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'दयाबेन का घर. जेठिया का फाफड़ा.' एक और ने लिखा, 'अब नव्या स्ट्रीट फोटोग्राफर हो गई हैं.'

नव्या, बड़े पर्दे से दूर अपना NGO चलाती हैं. साथ ही वो अपना पॉडकास्ट भी ला चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.