अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बी शो में अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाते नजर आते हैं.
लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा की जमकर तारीफ की और कहा कि वो उनपर गर्व करते हैं.
दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट्स छवि राजवत और नीरू यादव ने बताया कि वो अपने गांव में बदलाव लाने के लिए गांव की सरपंच बनकर काम कर रही हैं.
शो में दो महिलाओं के गांव की सरपंच बनने की इंस्पायरिंग कहानी सुनने के बाद अमिताभ ने बताया कि कॉलेज की कई लड़कियां भी एक साथ मिलकर गांव की महिलाओं की उनकी पीरियड साइकिल में मदद कर रही हैं.
अमिताभ ने आगे कहा- मैंने सुना है कि पीरियड्स के दौरान गांव में महिलाओं और लड़कियों को अपने घर से दूर जंगल में ही रहना पड़ता है.
'मुझे ये बताने में गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी नातिन नव्या नवेली नंदा भी उसी कैंपेन का हिस्सा है, जो छोटे कॉटेज बनाते हैं, जहां पीरियड्स के दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां रह सकें.'
'कॉटेज बनाने का आइडिया नव्या का ही था. आशा करता हूं कि लोग इसे सुनें और इंस्पार्ड हों.'
बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली संग काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं. अमिताभ अक्सर नातिन पर प्यार लुटाते नजर आते हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी नव्या फिल्मों से फिलहाल दूर हैं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.