अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. शुक्रवार की शाम नव्या को अपनी मां श्वेता बच्चन और छोटे बहन अगस्त्य नंदा को देखा गया.
तीनों स्टाइलिश अंदाज में प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. यहां नव्या खूबसूरत व्हाइट ड्रेस पहने नजर आईं. तो वहीं उनकी मां श्वेता ने ब्लू एंड व्हाइट ड्रेस पहनी थी.
नव्या के छोटे भाई अगस्त्य नंदा का स्टाइल भी देखने लायक था. अगस्त्य ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी. उनका कैजुअल लुक काफी अच्छा था.
हालांकि एक शख्स जिसकी एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा, वो थे एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी. नव्या और उनके परिवार के बाद पार्टी में सिद्धांत की एंट्री हुई थी. उन्होंने भी पैपराजी के लिए पोज किया.
सिद्धांत यहां ग्रे स्वेटशर्ट और पैंट्स पहने पहुंचे थे. सिद्धांत और नव्या के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में काफी समय से हैं. दोनों को बहुत-सी बार साथ समय बिताते भी देखा गया है. ऐसे में दोनों का एक छत के नीचे साथ आना, ध्यान देने वाली बात तो थी.
नव्या के लुक की बात करें तो अक्सर सिंपल अवतार में नजर आने वालीं स्टार किड इस बार ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. अपनी व्हाइट ड्रेस के साथ नव्या ने लाइट मेकअप किया था और हाई हील्स पहनी थीं.
नव्या, श्वेता और अगसत्य के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को नव्या का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है.