अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों बेंगलुरू में हैं. यहां वो अपनी टीम संग मस्ती कर रही हैं.
बेंगलुरू में नव्या
नव्या को अपने सिंपल अंदाज के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब उन्हें टीम संग एक छोटे से कैफे में डोसा खाते देखा गया.
बेंगलुरू के जाने-माने 'द रामेश्वरम कैफे' में नव्या ने टीम संग डोसे का मजा लिया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की हैं.
इसके अलावा नव्या को दोस्तों संग मिलकर फिल्म '3 इडियट्स' के सीन को री-क्रिएट करते भी देखा गया.
नव्या नवेली नंदा अपने एनजीओ प्रोजेक्ट नवेली के लिए काम करती हैं. इसके लिए वो अलग-अलग शहरों में जाकर जागरूकता फैलाती हैं.
दिल्ली में भी नव्या ने #YouGrowGirl कैम्पेन के तहत रोडशो किया था. अपनी टीम के साथ काम के साथ-साथ फन भी नव्या करती नजर आई थीं.
नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और बिजनेसमैन निखिल नंदा की बेटी हैं.
एनजीओ में काम करने के साथ-साथ नव्या अपने नाना अमिताभ संग विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा नव्या ने What The Hell Navya नाम से पॉडकास्ट शो भी किया था. शो पर वो अलग-अलग टॉपिक पर बात करती थीं.