navya naveli nanda
19 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

डिजाइनर बैकलेस सूट में अमिताभ की नातिन नव्या का एलिगेंट लुक, Photos 

mira rajput nude saree

नव्या का एलिगेंट लुक

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को उनके शांत स्वभाव और सिंपल लुक्स के लिए जाना जाता है.

John Abraham

अपनी सादगी से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतने वालीं नव्या ने अपना नया लुक शेयर किया है.

ankur rathee trolled for kissing wife anuja joshi

नव्या ने डिजाइनर बैकलेस सूट पहने हुए अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. माथे पर छोटी-सी बिंदी लगाए वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.

फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'अबू जानी और संदीप खोसला के बनाए कपड़ों में संडे बिताते हुए.'

यूजर्स नव्या नवेली नंदा के नए लुक को देख अपना दिल हार बैठे हैं. ये हम नहीं बल्कि यूजर्स उनकी फोटोज के कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'ये मुस्कुराती आंखें किसी को भी आपके प्यार में पागल कर सकती हैं.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'कहते हैं कुछ परफेक्ट नहीं होता, लेकिन आप हो.' एक और ने लिखा, 'आपकी बिंदी आपको और खूबसूरत बना रही है.'

नव्या नवेली नंदा को कुछ दिन पहले पिंक साड़ी पहने देखा गया था. उनका ये लुक भी काफी वायरल हुआ था.

नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं. उनके देसी लुक ने इंटरनेट को हिला दिया था.