मंगलवार को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस दिन अंबानी परिवार ने भी बप्पा की पूजा रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के छोटे-बड़े स्टार्स ने शिरकत की.
इस पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने छोटे भाई अगस्त्य नंदा के साथ पहुंची थीं. पिंक एंड रेड साड़ी पहने नव्या काफी प्यारी लग रही थीं.
नव्या का कलरफुल आउटफिट काफी कमाल लग रहा था. वहीं अगस्त्य ने इस खास मौके के लिए डिजाइनर कुर्ता-पायजामा चुना था. दोनों बहन-भाई का अंदाज स्टाइलिश था और फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
इस पूजा में नव्या के अलावा भी कई स्टार किड्स ने शिरकत की. यहां जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी भी नजर आए. एक समय था जब मिजान और नव्या का नाम साथ जोड़ा जाता था.
मिजान और नव्या को कई बार साथ देखा गया था, जिसके बाद खबर आनी शुरू हुई कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बाद में दोनों ने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताया था.
इसी पूजा में मिजान के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे थे. इन दिनों सिद्धांत और नव्या के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में गर्म हैं. ऐसे में बहुत से लोग अंबानी की पूजा में दोनों को देख कयास लगा रहे हैं.
सिद्धांत और नव्या कई बार साथ नजर आ चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की है.