18 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन की नातिन और बिजनेसवुमन नव्या नवेली नंदा के लिए आज का दिन खास है. आज नव्या अपने पिता निखिल नंदा का जन्मदिन मना रही हैं.
इस खास मौके पर नव्या ने पिता और बिजनेसमैन निखिल नंदा के लिए क्यूट पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बचपन की फोटो शेयर कर पिता को जन्मदिन की बधाई दी.
इस तस्वीर में यंग निखिल नंदा और बेबी नव्या को देखा जा सकता है. दोनों बैठकर लैपटॉप को देख रहे हैं. क्यूट फोटो के साथ नव्या ने लिखा, 'हॅप्पी बर्थडे डैड'.
नव्या नंदा अपने पिता निखिल के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को अक्सर बड़े प्रोजेक्ट्स और इवेंट्स के लिए साथ आते देखा जाता है.
नव्या के छोटे भाई अगस्त्य नंदा अपने नाना अमिताभ को फॉलो करते हुए बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. तो वहीं नव्या पिता और दादा को फॉलो कर बिजनेसवुमन बन गई हैं.
नव्या को अक्सर अपने काम के सिलसिले में अलग-अलग शहरों में ट्रैवल करते देखा जाता है. वो अपने प्रोजेक्ट्स और ट्रैवल के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती हैं.
महिला दिवस 2025 के मौके पर नव्या ने ऐलान किया था कि उनकी वेबसाइट EntrepreNaari लाइव हो गई है. इसके अलावा वो प्रोजेक्ट्स निमाया से भी जुड़ी हैं.