नानी जया की तरह बनना चाहती हैं नव्या, कहा- ऐसा हुआ तो लाइफ सेट हो जाएगी 

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा जो बेहद कम उम्र में ही सोशल ऑन्त्रप्रिन्यॉर बन चुकी हैं, बताती हैं कि उनकी लाइफ में जो महिलाएं हैं वो उनकी इंस्पिरेशन हैं. 

नव्या की जया जैसा बनने की चाहत

एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि वो बिल्कुल अपनी नानी जया बच्चन के जैसी कोन्फिडेंट और खुले विचारों वाली बनना चाहती हैं.

नव्या कहती हैं कि, मैं औरतों के लिए ही काम करती हूं और मेरी जिंदगी में कुछ महिलाएं बहुत खास हैं, जिनसे मुझे लाइफ में बहुत कुछ सीखने को मिलता है और वो हैं मेरी मां, नानी और दादी.

नव्या बताती हैं कि जब मैं छोटी थी तो मैंने अपनी नानी को घर और काम दोनों संभालते देखा है. अगर मेरे अंदर उनकी एक भी क्वालिटी आ जाए तो मेरी लाइफ सेट हो जाएगी. 

पिछले साल नव्या, उनकी मां श्वेता और नानी जया को एक साथ में एक पॉडकास्ट में देखा गया था, जिसमें नव्या से जेनरेशन गैप के बारे में पूछा गया था.

नव्या ने बताया था कि जैसे मेरी मां की परवरिश हुई है वैसे ही मुझे भी पाला गया है. पहले मुझे लगता था कि हमारी सोच में अंतर होगा पर ऐसा नहीं था, क्योंकि मेरी नानी शुरू से ही खुले विचारों वाली महिला रही हैं.

नव्या कहती हैं कि मेरी नानी का मानना है कि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो औरतें नहीं कर सकतीं और उन्होंने ही मुझे अपने काम के लिए मोटिवेट किया है.

जब जया से शादी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि मैंने शादी और बच्चों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से एक्टिंग से ब्रेक लिया था न कि कोई त्याग किया था.

एक्टिंग में करियर बनाने की जगह नव्या नंदा एक सोशल ऑन्त्रप्रिन्यॉर बनीं और वो प्रोजेक्ट नव्या की हेड हैं, जो महिलाओं की हेल्थ के लिए काम करता है.