नव्या नंदा को दादी से बर्थडे पर म‍िलता था ऐसा तोहफा, 21 की उम्र में पता चली कीमत

31 July 2025

Photo: Instagram/@navyananda

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. अब उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है.

नव्या को मिला अनोखा गिफ्ट

Photo: Instagram/@navyananda

इस वीडियो में नव्या बता रही हैं कि उन्हें बचपन में अपनी दादी ऋतू नंदा से क्या तोहफा मिलता था. नव्या ने कहा कि उन्हें ये पसंद नहीं था, क्योंकि उन्हें ये समझ नहीं आता था.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या ने कहा, 'मुझे याद बचपन में दादी मुझे और अगस्त्य को हर जन्मदिन पर लाइफ इंश्योरेंस दिया करती थीं. वो आती थीं और कहती थीं की सोचो मैं तुम्हें क्या दे रही हूं? और मैं कहती थी- लाइफ इंश्योरेंस.' 

Photo: Youtube/@Entertainmentarenaa

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता था कि उसका मतलब क्या था. वो कहती थीं जब तुम 21 की होगी तो मुझे शुक्रिया कहोगी और वही हुआ.'

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या को मिलने वाले इस तोहफे की तारीफ उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन ने भी की. श्वेता ने कहा कि नव्या के बड़े होने तक प्रीमियम दादी ने भरे और उनकी पॉलिसी मैच्योर भी हो गई.

Photo: Instagram/@navyananda

नव्या नंदा ने माना कि उनकी दादी ने उनके भविष्य के लिए सोचा था. उनका फैसला वक्त से आगे का था, जो उन्हें अब समझ आ गया है. 

Photo: Instagram/@navyananda

अब नव्या की दादी ऋतू नंदा इस दुनिया में नहीं हैं. जनवरी 2020 में कैंसर से जंग के बाद उनका निधन हो गया है. नव्या, ऋतू के बेटे निखिल नंदा की बेटी हैं. ऋतू, बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की बेटी थीं.

Photo: Instagram/@navyananda