पेरिस में बच्चन परिवार, नव्या को देखकर जया बच्चन की आंखों में आए आंसू, क्या हुआ?

2 Oct 2023

Credit: shweta bachchan instagram

पेरिस फैशन वीक 2023 में ऐश्वर्या राय बच्चन ही नहीं नव्या नंदा नवेली भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. अमिताभ की नातिन ने पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया.

नव्या ने की रैंप वॉक

Credit: shweta bachchan instagram

नव्या ने रेड मिनी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक की. ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप, बोल्ड रेड लिपस्टिक में नव्या ने टशन मारा.

रैंप पर वॉक करते हुए नव्या के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी. उनका कॉन्फिडेंस कमाल का था. कहीं से ऐसा नहीं लगा कि ये नव्या का डेब्यू था.

नव्या को सपोर्ट करने के लिए उनकी मां और नानी जया बच्चन पहुंचे थे. दोनों फर्स्ट रो में बैठकर नव्या को चीयरअप कर रहे थे.

श्नेता बच्चन ने पेरिस फैशन वीक की कई फोटोज शेयर की हैं. इनमें एफिल टावर के अलावा जया बच्चन, नव्या संग उनकी तस्वीरें शामिल हैं.

श्वेता ने बताया कि नव्या की रैंप वॉक उनके लिए शानदार अनुभव था. ये इमोशनल भी था. उन्होंने लिखा- नव्या को वॉक करते देख मेरी मां और मेरी आंखों में आंसू थे.

श्नेता को नव्या का पहला बर्थडे याद आया, जब उन्होंने अपना पहला कदम रखा था. नव्या की रैंप वॉक के बाद वो तीनों प्राउड, इमोशनल और भूखे थे.

मां की इस पोस्ट पर नव्या ने भी रिएक्ट किया है. वो लिखती हैं- आप दोनों (मां-नानी) ने जब भी मुझे जरूरत थी ताकत दी.

मालूम हो, पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने भी उसी जगह वॉक किया था, जहां नव्या ने किया है. पेरिस में आराध्या भी मौजूद हैं.