7 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी शो 'नव्या' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सौम्या सेठ की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट फैमिली वीडियो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.
वीडियो में सौम्या अपने पति और बेटे संग दिखाई दीं. फिर कैमरे की तरफ घूमकर उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को गुडन्यूज दी.
सौम्या और उनके पति दूसरे बेबी के आने की गुडन्यूज शेयर करते हुए काफी खुश दिखाई दिए. सभी आने वाले नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के वीडियो पर सौम्या ने कैप्शन में लिखा- जल्द ही हम 4 लोगों की पार्टी होंगे. हमारा दिल भरा हुआ है. जल्द ही हमारे हाथ और भी ज्यादा भरे हुए होंगे.
सौम्या की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं और एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. विक्रांत मैसी और किश्वर मर्चेंट ने भी सौम्या को बधाई दी है.
सौम्या की बात करें तो 2017 में उन्होंने अरुण कपूर से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. लेकिन 2 साल बाद 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
एक्ट्रेस ने फिर 2023 में Shubham Chuhadia संग दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी के करीब 2 साल बाद एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं.