बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों नवरात्रि की धूम है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया.
शिल्पा शेट्टी ने महाष्टमी पर अपने घर में कन्या पूजन किया. एक्ट्रेस ने कन्या पूजा का वीडियो फैंस संग भी शेयर किया है, जो लोगों के दिल को छू रहा है.
वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपनी नन्ही बेटी समीशा की आरती उतारती हुई देखी जा सकती हैं. वो बेटी को टीका लगाकर उसकी पूजा करती हैं.
एक्ट्रेस बेटी के गले में माता की चुन्नी भी पहनाती हैं और उनके बालों को गजरे से सजाती हैं.
इसके बाद राज कुंद्रा और शिल्पा दोनों मिलकर समीशा के पैर धोते हैं और फिर दोनों बेटी से आशीर्वाद लेते हुए भी दिखाई दिए.
एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- अष्टमी के शुभ अवसर पर, हमने अपनी देवी समिशा के साथ कन्या पूजन किया.
पूजा के दौरान 3 साल की नन्ही समीशा की क्यूट फेस बनाती दिखीं. फैंस समीशा की मासूमियत पर अपना दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने शिल्पा की तारीफ में लिखा- आप जिस तरह अपने कल्चर को फॉलो करती हो, वो शानदार है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी जितनी मॉडर्न हैं, उतनी धार्मिक भी हैं. एक्ट्रेस हर पर्व को पूरी लगन और आस्था के साथ सेलिब्रेट करती हैं.
वैसे आपको शिल्पा के कन्या पूजन का वीडियो कैसा लगा?