नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द शहनाई बजने वाली है. उनके बेटे करण को उनकी हमसफर मिल गई है. दोनों की सगाई हो गई है.
सिद्धू के बेटे की होगी शादी
ये गुडन्यूज सिद्धू ने इंस्टा पर शेयर की है. उन्होंने होने वाली बहू संग फैमिली फोटोज शेयर की हैं. करण की लेडीलव पटियाला की रहने वाली हैं.
सिद्धू ने पोस्ट में लिखा- दुर्गा अष्टमी के खास मौके पर मां गंगा की गोद में नई जर्नी की शुरुआत. अपनी होने वाली बहू इनायत रंधावा को इंट्रोड्यूस कर रहा हूं.
सिद्धू ने बताया कि करण-इनायत ने प्रॉमिस बैंड एक्सचेंज कर लिए हैं. मतलब दोनों ने सगाई कर ली है.
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स करण को बधाई दे रहे हैं. फोटो में इनायत और करण साथ में परफेक्ट नजर आते हैं.
गंगा किनारे करण और इनायत ने सगाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनायत के पिता मनिंदर रंधावा हैं. मनिंदर आर्मी में रह चुके हैं.
इनायत के पिता फिलहाल पंजाब डिफेंस सर्विस वेल्फेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू का पूरा परिवार तस्वीर में नजर आता है. उनकी पत्नी नवजोत कौर और दोनों बच्चे इनायत संग फोटो पोज देते दिखे.
फोटोज में सिद्धू की पत्नी को देख लोगों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है. मालूम हो, वो कैंसर से जूझ रही हैं.
करण और इनायत की शादी कब होगी इसकी जानकारी नहीं है. उम्मीद है जल्द फैंस को गुडन्यूज मिले.